Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वाल्मीकि भवन व छात्रावास के निर्माण के लिए नगर परिषद से मांगी जमीन

महासभा के पदाधिकारियों ने नगर परिषद चेयरपर्सन के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जींद में डॉ. राज सैनी को मांग पत्र सौंपते वाल्मीकि महासभा के पदाधिकारी।  -हप्र
Advertisement

हरियाणा वाल्मीकि महासभा जींद की कार्यकारिणी के पदाधिकारी शनिवार को जिलाध्यक्ष संजीव बधाना और वाल्मीकि समाज से भाजपा नेता डॉ. भारत भूषण टांक की अगुवाई में जींद शहर में भगवान वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास के निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर नगर परिषद चेयरमैन के प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी से मिले। चेयरपर्सन प्रतिनिधि को सौंपे ज्ञापन में संजीव बधाना ने कहा कि जींद शहर में वाल्मीकि समाज की लगभग 50 हजार आबादी है। इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी वाल्मीकि समाज के लिए कोई भी सार्वजनिक जगह नहीं होना चिंता की बात है। भारत भूषण टांक ने कहा कि समाज लंबे समय से भवन निर्माण की मांग कर रहा है। जल्दी ही मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा और मंत्री कृष्ण बेदी से मिलकर जींद शहर में वाल्मीकि भवन व छात्रावास के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी।

वाल्मीकि महासभा के प्रधान महासचिव सत्यवान ढिलौड़ ने कहा कि समय की मांग है कि जींद शहर में वाल्मीकि समाज का भव्य भवन बने, इसके लिए समस्त वाल्मीकि समाज को एकमत के साथ एकजुटता दिखाते हुए आगे बढ़ना चाहिए, ताकि नगर परिषद से जमीन लेकर उस पर भवन व छात्रावास निर्माण करवाया जा सके। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी ने कहा कि नगर परिषद हाउस में विचार करके इस मांग को जरूर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच ओमप्रकाश छातर, वाल्मीकि भवन एवं छात्रावास पालवा उचाना के प्रधान मुकेश सुदकैन, सरपंच जितेन्द्र मालसरी, खेड़ा के पूर्व सरपंच सरपंच रामप्रसन्न ढाटरथ, महासचिव कुलदीप कसून, वित्त सचिव सतीश बड़ौदा, ऑडिटर अशोक थुआ, नरेश राम कॉलोनी, जितेंद्र सरपंच मालसरी खेड़ा, अश्विनी कांगड़ा, कुलदीप कटवाल अमित छात्तर मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×