ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर स्टेशन निर्माण के लिए मांगी जमीन
मेट्रो के तहत स्टेशन का निर्माण आधे से एक एकड़ जमीन में किया जाएगा। मेट्रो स्टेशन की अधिकांश जमीन का कब्जा जीएमआरएल के पास है। बता दें कि जीएमआरएल के पास साइबर पार्क, सेक्टर-47, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध है।
उन्होंने बताया है कि मिलेनियम सिटी सेंटर पर नये मेट्रो स्टेशन के लिए 574 वर्ग मीटर, सेक्टर-45 के लिए 889 वर्ग मीटर, सुभाष चौक स्टेशन के लिए 518, सेक्टर-33 स्टेशन के लिए 370, उद्योग विहार फेज-छह स्टेशन के लिए 628, सेक्टर-10 स्टेशन के लिए 720, सेक्टर-37 स्टेशन के लिए 323, गांव बसई स्टेशन के लिए 1133, सेक्टर-नौ स्टेशन के लिए 279, सेक्टर-101 स्टेशन के लिए 371 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। सेक्टर-37 और बसई में पिलर और कॉलम के लिए जमीन की आवश्यकता है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत कास्टिंग यार्ड सेक्टर-34 में तैयार किया जाएगा। इसको लेकर जीएमआरएल ने एचएसवीपी से करीब 10 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। पांच हेक्टेयर जमीन मिल गई है। कास्टिंग यार्ड में मेट्रो के पिलर, कॉलम आदि का निर्माण किया जाएगा।