Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट पर स्टेशन निर्माण के लिए मांगी जमीन

दस मेट्रो स्टेशन का होना है निर्माण
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गुरुग्राम, 12 मई (हप्र)जीएमआरएल ने सभी मेट्रो स्टेशन हरित क्षेत्र या डिवाइडर में तैयार करने की योजना बनाई है। 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के प्रवेश और निकासी द्वार के लिए करीब 5805 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। इस जमीन को देने का आग्रह एचएसवीपी से किया है। जीएमआरएल के सूत्रों ने बताया है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मेट्रो स्टेशन निर्माण के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) को जमीन की आवश्यकता है। इसको लेकर जीएम आरएल ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) से जमीन मांगी है। हरियाणा टूर पैकेज जीएमआरएल ने पहले चरण में 14 मेट्रो स्टेशन निर्माण की योजना बनाई है। इसके तहत 1286 करोड़ रुपये का टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है। इसे 15 मई को खोला जाएगा। जीएमआरएल ने सभी मेट्रो स्टेशन हरित क्षेत्र या डिवाइडर में तैयार करने की योजना बनाई है। 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण के प्रवेश और निकासी द्वार के लिए करीब 5805 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। इस जमीन को देने का आग्रह एचएसवीपी से किया है।

मेट्रो के तहत स्टेशन का निर्माण आधे से एक एकड़ जमीन में किया जाएगा। मेट्रो स्टेशन की अधिकांश जमीन का कब्जा जीएमआरएल के पास है। बता दें कि जीएमआरएल के पास साइबर पार्क, सेक्टर-47, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए मेट्रो स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध है।

Advertisement

उन्होंने बताया है कि मिलेनियम सिटी सेंटर पर नये मेट्रो स्टेशन के लिए 574 वर्ग मीटर, सेक्टर-45 के लिए 889 वर्ग मीटर, सुभाष चौक स्टेशन के लिए 518, सेक्टर-33 स्टेशन के लिए 370, उद्योग विहार फेज-छह स्टेशन के लिए 628, सेक्टर-10 स्टेशन के लिए 720, सेक्टर-37 स्टेशन के लिए 323, गांव बसई स्टेशन के लिए 1133, सेक्टर-नौ स्टेशन के लिए 279, सेक्टर-101 स्टेशन के लिए 371 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता है। सेक्टर-37 और बसई में पिलर और कॉलम के लिए जमीन की आवश्यकता है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत कास्टिंग यार्ड सेक्टर-34 में तैयार किया जाएगा। इसको लेकर जीएमआरएल ने एचएसवीपी से करीब 10 हेक्टेयर जमीन मांगी थी। पांच हेक्टेयर जमीन मिल गई है। कास्टिंग यार्ड में मेट्रो के पिलर, कॉलम आदि का निर्माण किया जाएगा।

Advertisement
×