सफीदों में बढ़े जमीन के दाम
प्रदेश में नए जिले बनाने की प्रक्रिया में सफीदों व असन्ध का नाम भी आगे चलने की स्थिति में सफीदों व असन्ध के बीच जमीन के दाम बढ़ गए हैं। इनमें निरंतर बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। सफीदों-असन्ध रोड पर...
प्रदेश में नए जिले बनाने की प्रक्रिया में सफीदों व असन्ध का नाम भी आगे चलने की स्थिति में सफीदों व असन्ध के बीच जमीन के दाम बढ़ गए हैं। इनमें निरंतर बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। सफीदों-असन्ध रोड पर गांव खेड़ाखेमावती की आबादी तक जमीन कमर्शियल हो गई हैं और इस जगह जमीन का भाव 40 हजार रुपये प्रति वर्ग गज तक पहुंच गया है। बता दें कि पानीपत की औद्योगिक नगरी व जीटी रोड के कारण सफीदों में सफीदों-पानीपत सड़क पर बाजार बढ़ने के कारण जमीनों के भाव भी उसी रोड पर तेजी से बढ़े जबकि सफीदो-असन्ध रोड उपेक्षित ही रहा। अब हरियाणा प्रदेश में नए जिले बनाए जाने की प्रक्रिया में सफ़ीदों को जिला बनाए जाने की संभावनाओं के चलते सफीदों-असन्ध सड़कमार्ग पर जमीनों के भाव काफी बढ़ गए हैं। इसका कारण यह भी है कि सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम सफीदों व असन्ध के बीच में सफीदों के नाम से जिला बनाने के पक्षधर हैं जो सरकार के पास इसकी पुरजोर पैरवी भी कर रहे हैं। सफीदों व असन्ध के बीच में जिला मुख्यालय बनाए जाने की स्थिति में आसपास की जमीनों के भाव आसमान छुएंगे। विधायक रामकुमार गौतम का प्रयास है कि सफीदों व असन्ध उपमंडलों को मिलाकर सफीदों व असन्ध के बीच जिला मुख्यालय के साथ नया जिला बनाया जा सकता है जिसकी काफी संभावना है। प्रॉपर्टी बाजार के सूत्र कहते हैं कि सफीदों जिला बनता है तो भी, सफीदों व असन्ध के बीच में संयुक्त जिला बनाया जाता है तो भी और असन्ध जिला बनाया जाता है तो भी सफीदों-असन्ध सड़कमार्ग के साथ व आसपास की जमीनों के भावों में अच्छी बढ़ोतरी तय है इसलिए लोग अभी से अपनी जगह बुक कर रहे हैं।