Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Lala Lajpat Rai birth anniversary celebrated : हलवासिया विद्या विहार में धूमधाम से मनायी लाला लाजपत राय की जयंती

भिवानी, 28 जनवरी (हप्र) : स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग में लाला लाजपत राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य द्वारा लाला लाजपत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के हलवासिया विद्या विहार में मंगलवार को लाला लाजपतराय की जयंती के मौके पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते स्टाफ सदस्य।-हप्र
Advertisement

भिवानी, 28 जनवरी (हप्र) : स्थानीय हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग में लाला लाजपत राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य द्वारा लाला लाजपत राय की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं की छात्रा मिताली ने भाषण के जरिए देश के स्वतंत्रता संग्राम में किए गए उनके अविस्मरणीय योगदान पर प्रकाश डाला। छात्रा ने लाला लाजपत राय के क्रांतिकारी जीवन से परिचित करवाते हुए बताया कि लाजपत राय पंजाब केसरी और शेर-ए-पंजाब के नाम से भी जाने जाते थे। प्राचार्य विमलेश आर्य ने छात्रों को लाला लाजपत राय के जीवन मूल्यों से अवगत करवाते हुए बताया कि स्वामी दयानंद के साथ मिलकर उन्होंने आर्य समाज को जनमानस में लोकप्रिय बनाने तथा समाज को सुधारने के लिए अथक प्रयास किए। सभी छात्रों को भारत माता के वीर सपूत लाला लाजपत राय के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार, सुवीरा गर्ग तथा वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग के सभी सदस्यों ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

Advertisement
Advertisement
×