ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगे, एक आरोपी गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला करोली के गांव थूमा हाल आबाद शिव नगर जयपुर निवासी रिंकेश मीणा के रूप में हुई...
Advertisement

साइबर थाना पुलिस ने पैसे कमाने का लालच देकर लाखों रुपये ठगने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला करोली के गांव थूमा हाल आबाद शिव नगर जयपुर निवासी रिंकेश मीणा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जांचकर्ता ने बताया कि 5 फरवरी को बावल के सेक्टर-2 के हर्ष भार्गव मूल रूप से राजस्थान के श्री गंगानगर निवासी ने शिकायत दी थी कि उसके पास 25 जनवरी को एक मैसेज आया था, जिसमें पर-डे जॉब इनकम के बारे में पूछा गया। उसे कुछ होटलों से रिव्यू करने व क्वाइनडेक्स पर इन्वेस्ट करने के लिए कहा गया। उसका टेलीग्राम पर साक्षी गोयल व अरमान मिश्रा से संपर्क कराया गया। अरमान ने उसे एक ग्रुप से जोड़ दिया, जिसमें 3 लोग पहले से जुड़े हुए थे। उसे एक टास्क करने के लिए 7 हजार रुपये इन्वेस्ट करने को कहा गया। उसने राशि ट्रांसफर की तो बताया गया कि उसका खाता फ्रीज हो गया। अनफ्रीज करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे। उसने 4 ट्रांजेक्शन के जरिए 1,65,600 रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में फिर टास्क गलत होने के कारण खाता फ्रीज होने की बात कह कर उसे 3,20,612 रुपये डालने को कहा गया। बाद में क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए 5.58 लाख रुपये जमा कराने को कहा गया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। आरोपी रिंकेश मीणा के खाते में ठगी के 7 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे।

Advertisement
Advertisement