लाडो लक्ष्मी योजना से नारी सशक्तीकरण को मिलेगा बल : अरविंद शर्मा
सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को मंजूरी देने व इसे 25 सितंबर से प्रदेश में लागू करने के निर्णय से प्रदेश में नारी सशक्तीकरण की भावना को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार अपने हर संकल्प को पूरा करेगी ताकि जन-जन को इसका पूरा लाभ मिले। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के सम्मान व उनके सशक्तीकरण को लेकर जो पहल हरियाणा से की गई थी, वो निरंतर आगे बढ़ रही है। प्रदेश के बजट के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपये बजट का पूर्व में ही आवंटन कर दिया था। अब इस योजना को लागू करने की तिथि घोषित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। अरविंद शर्मा ने कहा कि इस योजना की शुरूआत में गरीब परिवार की महिलाओं, बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी और इसके बाद धीरे-धीरे करते हुए योजना के दायरे का विस्तार किया जाएगा। सभी पात्र महिलाओं को 2100 रुपये मासिक प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना 25 सितंबर को समाज में अंतिम पंक्ति में खडे अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने का विचार देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी।