मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लाडो लक्ष्मी योजना माताओं-बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रयास : राव नरबीर

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ होना अत्यंत सुखद है। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी माताओं-बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का...
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह सेक्टर -10 के नागरिक अस्पताल के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करते हुए। -हप्र
Advertisement

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ होना अत्यंत सुखद है।

यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी माताओं-बहनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का प्रयास है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में इसका वादा किया था और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे जमीनी हकीकत में बदलकर यह दिखा दिया है कि हमारी सरकार वादे नहीं, संकल्प पूरे करती है। राव नरबीर बृहस्पतिवार को सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के पंजीकरण प्रक्रिया के शुभारंभ अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के नवीनीकरण कार्य का भी उद्घाटन किया। इस दौरान जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। राव नरबीर सिंह ने अंत्योदय की भावना को दोहराते हुए कहा कि यह योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय की उस सोच को साकार करती है, जिसमें समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की सुविधा और सेवा पहुंचाने का संकल्प लिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने का काम किया है। यह कदम आने वाले वर्षों में हरियाणा को और मजबूत और सशक्त बनाएगा। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, सीएमओ डॉ. अलका सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज खान, जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद, डिप्टी सीएमओ डॉ जयप्रकाश, डॉ अनुज गर्ग, डॉ मनीष राठी, डॉ नीलिमा अनीस, स्वच्छ भारत मिशन से डीपीएम पिंकी यादव, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक कंचन मौजूद रहे।

Advertisement

पंजीकरण में दिखा महिलाओं का उत्साह

आयोजन स्थल पर विशेष पंजीकरण कैंप के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए थे। बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पंजीकरण कराने पहुंचीं और साथ ही स्वास्थ्य जांच कराकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त कर रही थीं। योजना के शुभारंभ कार्यक्रम को व्यापक स्वरूप देते हुए उपमंडल स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।

Advertisement
Show comments