लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम : मनमोहन गर्ग
प्रदेश सरकार की लाडो लक्ष्मी योजना हरियाणा की महिलाओं के लिए वरदान सिद्ध होगी। लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रदेश की हर पात्र बहन को प्रतिमाह 2100 की आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खातों में प्राप्त होगी। जिससे लाखों बहनों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
यह बात नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर रहे मनमोहन गर्ग ने अपने कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरा कहीं। उन्होंने कहा कि नायब सरकार की यह पहल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक सम्मान की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल परिवारों की आर्थिक मजबूती होगी, बल्कि मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं के जीवन में नई ऊर्जा और विश्वास जगाएगी। गर्ग ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना जैसी योजनाओं पर सवाल उठाने वाले नेताओं को पहले उन राज्यों की स्थिति देखनी चाहिए, जहां योजनाएं बनने के बाद फेल हो जाती हैं, लेकिन हरियाणा जैसे समृद्ध राज्य में योजना का तेजी से क्रियान्वयन होगा। बीपीएल कार्ड वाले धारकों को हरियाणा सरकार गेंहू, चीनी व खाद्य तेल उपलब्ध करवा रही है, ताकि लोग अपना जीवन बिना तकलीफ के यापन कर सकें।