श्रमिक सेवा एवं जागरूकता समारोह 28 को, सीएम होंगे मुख्यातिथि
हरियाणा सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण और सामाजिक सुरक्षा को नई ऊंचाई देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में 28 सितंबर को श्रम विभाग द्वारा राज्य स्तरीय श्रमिक सेवा एवं जागरूकता समारोह का आयोजन गुरुग्राम में किया जा रहा है। समारोह का आयोजन गुरुग्राम यूनिवर्सिटी, सेक्टर-57 के परिसर में होगा। इस अवसर पर नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और श्रमिकों से सीधे संवाद करेंगे। आयोजन का हरियाणा के सभी जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम में लाइव प्रसारण किया जाएगा।
आयोजन को लेकर रविवार को श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली और कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में श्रमिकों के कल्याण हेतु ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। यह समारोह श्रमिक वर्ग की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। राजीव रंजन ने बताया कि समारोह के दौरान हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड की नई मोबाइल एप्लीकेशन का शुभारंभ किया जाएगा।