तूफान में टीन शेड गिरने से मजदूर की मौत, आर्थिक मदद की लगाई गुहार
रेवाड़ी, 27 मई (हप्र)
बावल के गांव मोहनपुर में एक परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार देर रात आये तेज अंधड़ की चपेट में आकर परिवार के मुखिया की जहां मौत हो गई, वहीं यह गरीब परिवार अब रोजी-रोटी का मोहताज हो गया है। गांव के सरपंच व ग्रामीणों ने इस पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने की गुहार एसडीएम बावल से की है।
समाचारों के अनुसार मजदूरी करने वाला गांव मोहनपुर का रघुवीर रविवार रात को जब आंगन में परिवार के साथ सोया हुआ था तो तेज अंधड़ व तूफान शुरू हो गया। इस तूफान के कारण पड़ोसी के दो मंजिला मकान की छत पर ईंट-पत्थरों के साथ रखा एक भारी भरकम टीन शेड उनके आंगन में आ गिरा। रघुवीर अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ सोया हुआ था। टीन शेड व पत्थरों के नीचे दबकर रघुवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उसकी पत्नी सुशीला व तीन बच्चों के सामने अब रोजी-रोटी का सवाल खड़ा हो गया है, क्योंकि रघुवीर ही घर को चला रहा था। रघुवीर 12वीं कक्षा पास अपनी बेटी के हाथ पीले करने की तैयारी कर रहा था, ऐसे में मुखिया के चले जाने से उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
गांव की सरपंच पूनम देवी, नंबरदार कंवर सिंह, पंच करतार सिंह, नत्थूराम, प्रदीप कुमार, रमेश, नरेश, रतनलाल, बंशीलाल, दौलतराम, जगदीश, अमरसिंह, नीरज आदि ने मंगलवार को बावल के एसडीएम उदय सिंह को ज्ञापन सौंप कर पीडि़त परिवार को आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।