लब्धि जैन बनीं साध्वी लब्धि महाराज
रोहतक, 5 जून (हप्र)
श्री एसएस जैन सभा, जनता कॉलोनी के नेतृत्व में वैश्य कालेज सभागार में एक भव्य जैन भागवती दीक्षा समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। सात दिन के कार्यक्रम के बाद बृहस्पतिवार को लब्धि जैन दीक्षा दी गई। दीक्षार्थी को नया आध्यात्मिक नाम साध्वी लब्धि जी महाराज प्रदान किया गया। यह आयोजन जैन परंपरा की विरासत और त्याग की भावना को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 06:30 बजे तिलक रस्म के साथ हुआ, जिसके उपरांत 07:30 बजे जैन स्थानक से एक भव्य शोभायात्रा कलश के साथ निकाली गई। यह शोभायात्रा जनता कॉलोनी के प्रमुख मार्गों से होते हुए बैंड-बाजों, डोल-नगाड़ों तथा सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इसके पश्चात, वैराग्य लब्धि की विधि द्वारा दीक्षार्थी ने सांसारिक मोह-माया का त्याग करते हुए संयम और साधना के पथ को चुना। मुण्डन संस्कार के बाद दीक्षा मंत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही दीक्षार्थी को नया आध्यात्मिक नाम साध्वी लब्धि जी महाराज प्रदान किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के विभिन्न जिलों सहित राजस्थान, मध्यप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और साध्वी लब्धि जी के दर्शन कर अपने जीवन को पुण्यवान माना। सभा अध्यक्ष श्याम लाल जैन एवं महामंत्री नरेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम को सकल जैन समाज के सहयोग से सम्पन्न किया गया। इस आयोजन में विशेष रूप से संजय जैन, जगदीश, भोला पंसारी, अजय जैन, अशोक जैन, रिशिपाल जैन, नरेश जैन, विवेक जैन सहित अनेक गणमान्य जनों का सहयोग उल्लेखनीय रहा, जिनके सक्रिय योगदान से यह आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।