खंड स्तरीय साइंस सेमिनार में रहा कुंड, सीहा व खोरी स्कूल का दबदबा
सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के डॉ. सीवी रमन साइंस क्लब के तत्वावधान में खंड स्तरीय साइंस सेमिनार के आयोजन में करीब एक दर्जन सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों के नन्हे वैज्ञानिकों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया, जिसमें कुंड, सीहा व खोरी के प्रतिभागी विजेता रहे। विद्यालय के प्राचार्य रसायनशास्त्री सत्यवीर नाहड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में विद्यार्थियों ने ‘क्वांटम युग : संभावनाएं एवं चुनौतियांँ’ विषय पर विद्यार्थियों ने बेहद रोचक तथ्य प्रस्तुत किये। खंड शिक्षा अधिकारी संतोष तंवर में सभी प्रतिभागियों तथा विजेताओं को सक्रिय प्रतिभागिता के लिए बधाई दी। उक्त जानकारी देते हुए क्लब के उपाध्यक्ष एवं स्टाफ सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि सेमिनार में करीब तीन दर्जन विद्यार्थियों ने संबंधित विषय पर स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से अपनी प्रभावी अभिव्यक्ति दी। इस सेमिनार में न्यू एरा पब्लिक स्कूल कुंड की छात्रा नयाशा विजेता सीहा व खोरी के सरकारी स्कूलों की छात्राएं दीपिका तथा अनन्या उपविजेता रहीं। वरिष्ठ प्राध्यापक हरीश कुमार तथा निशा कुमारी ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। विज्ञान अध्यापिका रेखा देवी के कुशल संचालन में आयोजित इस सेमिनार में क्लब से जुड़े प्राध्यापक सतपाल सिंह, अनिल कुमार तथा अजय कुमार ने विभिन्न प्रभार संभाले। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत मौलिक मुख्य अध्यापक सत्यपाल सिंह, रविंद्र कुमार आदि ने टीमों का कुशल मार्गदर्शन किया।