Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुराने साथियों से मिलकर भावुक हुए कुलदीप बिश्नोई

पूर्व सांसद ने किया फरीदाबाद क्षेत्र का दौरा फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के चरण में फरीदाबाद एनआईटी, होडल एवं पृथला विधानसभा में कई कार्यक्रमों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पूर्व सांसद ने किया फरीदाबाद क्षेत्र का दौरा

फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र)

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने अपने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के चरण में फरीदाबाद एनआईटी, होडल एवं पृथला विधानसभा में कई कार्यक्रमों में शिरकत की। फरीदाबाद के गांव पाली में उनके संघर्ष के पुराने साथी आजाद भडाना द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसी तरह होडल एवं पृथला में उनके एक दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम हुए, जिनमें पुराने साथियों ने कुलदीप बिश्नोई का ढोल नगाड़ों, पगड़ियों, फूलमालाओं से स्वागत किया। इस दौरान पुराने साथियों से मिल कर कुलदीप बिश्नोई भावुक हो गये।

कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र युगपुरुष स्व. चौ. भजन लाल के दिल के करीब था और जब पिताजी ने 1989 लोकसभा का चुनाव यहां से लड़ा तो उस समय से वे (कुलदीप) अपने कार्यकर्ताओं के साथ जुड़े हैं। समय-समय पर इनके बीच आकर अपनापन महसूस होता है। आज भी सभी साथी उसी जोश, उत्साह के साथ मेरे साथ खड़े हैं। यह देखकर वे बहुत ही भावुक हो जाते हैं। इन कार्यक्रमों में साथी लोग अपनी समस्याएं बता रहे हैं और वे उन्हें दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रदेश की जनहितैषी नायब सैनी सरकार के समक्ष वे विभिन्न स्तरों पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं रखकर दूर करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस दौरान विधायक रणधीर सिंह पनिहार, योगेन्द्र नाथ मल्होत्रा, राजेश वाल्मीकि, रोकी राव, आलोक मेहता, दीपक छाबड़ा, ओमपाल टोंगर, इकराम खान, पदम सरोट, धर्मबीर भडाना, राकेश भडाना, रघुवर सरपंच, कैप्टन तेर सिंह, राजेन्द्र नंबरदार, सरजीत, इन्द्राज भडाना सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
×