मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

5 अवैध पिस्तौलों और 10 जिंदा कारतूसों के साथ कुलदीप उर्फ सरपंच काबू

सरपंच पर जींद, हांसी, हिसार, कैथल में दर्ज हैं लगभग 20 केस
Advertisement

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह हरियाणा के ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत डिटेक्टिव स्टॉफ ने कुलदीप उर्फ सरपंच को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। सरपंच पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई मामले दर्ज हैं। एसपी कुलदीप सिंह ने सोमवार को बुलाए पत्रकार सम्मेलन में बताया कि रुप में हुई है ।

डिटेक्टिव स्टाफ जींद की एक टीम गश्त के दौरान जुलाना के पुराने बस अड्डे पर थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुलदीप उर्फ सरपंच वासी फतेहगढ़ जो जींस की पेंट व मिट्टी रंग की स्वेट शर्ट पहने हुए है। उसके पिट्ठू बैग में भारी मात्रा में अवैध असलाह है। वह गांव फतेहगढ़ से लिजवाना कलां वाले रास्ते पर खड़ा है। पुलिस टीम सूचना को विश्वसनीय मानते हुए मौके पर पहुंची, तो एक नौजवान लड़का दिखाई दिया, जो पुलिस को देख कर भगाने का प्रयास करने लगा।

Advertisement

पुलिस टीम ने आरोपी को तुरंत काबू किया, जिसने पूछताछ में अपना नाम कुलदीप उर्फ सरपंच वासी फतेहगढ़ बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से पांच देशी पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस बरामद हुए । बरामदा पिस्तौलों व जिंदा कारतूस के बारे में आरोपी कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। कुलदीप उर्फ सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

सरपंच पर दर्ज हैं 20 मामले

एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपी सरपंच के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस व लूटपाट करने सहित करीब 20 मुकदमें दर्ज हैं, जो विभिन्न न्यायालयो में विचाराधीन हैं । आरोपी के खिलाफ जिला जींद के अलावा हांसी, हिसार व कैथल में मामले दर्ज हैं।

 

Advertisement
Tags :
‘कैथल‘हिसारआरोपी सरपंचएसपी कुलदीप सिंहडिटेक्टिव स्टाफ जींदपुलिस महानिदेशक ओपी सिंहहासी
Show comments