मनोहर लाल सैनी के नाम पर हो कोरियावास मेडिकल कॉलेज
दक्षिण हरियाणा में कोरियावास मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई है विख्यात समाजसेवी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ डॉ़ लालचंद जोशी ने सरकार से मांग की है कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम पूर्व सांसद मनोहर लाल सैनी के नाम पर रखा जाए। प्रदेश की राजनीति में उनका अहम कद रहा है। वे नारनौल के मूल निवासी होने के साथ-साथ दो बार महेंद्रगढ़ व कुरुक्षेत्र से सांसद रहे। वे इलाके की मूलभूत समस्याओं से भलीभांति परिचित थे तथा उन्होंने अपना पूरा जीवन गरीब, किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग के हकों की लड़ाई लड़ने में लगाया। वे इलाके की तरक्की के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे, वे उस समय राजनीति में उतरे जब साधारण परिवार का व्यक्ति राजनीति करने की सोच भी नही सकता था, लेकिन उन्होंने स्थापित राजनीतिज्ञों के सामने न केवल खड़ा होने का साहस दिखाया बल्कि कामयाबी भी हासिल की। मनोहर लाल सैनी ही वे राजनीतिज्ञ थे जिनसे प्रेरणा पाकर इस इलाके के अनेक लोगों ने राजनीति में ऊंचा मुकाम हासिल किया। कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम मनोहर लाल सैनी के नाम पर रखे जाने से न केवल मनोहर लाल सैनी का सम्मान होगा बल्कि इस इलाके के आम जन मानस को सम्मान की अनुभूति होगी।