‘पूर्व सांसद मनोहर लाल सैनी के नाम पर हो कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम’
महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो रही हैं। सरकार जहां इसका नामकरण महर्षि च्यवन के नाम पर रख चुकी है, वहीं क्षेत्र के लोग इसे बदलकर अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने की मांग कर रहे हैं। इसी बीच प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ डॉ. एल. सी जोशी ने इस मेडिकल कॉलेज का नाम महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद मनोहर लाल सैनी के नाम पर रखने की मांग हरियाणा सरकार से कर डाली। उन्होंने अपनी इस मांग के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि हरियाणा की राजनीति में मनोहर लाल सैनी का कद किसी अन्य नेता से कमतर नहीं आंका जा सकता। वे नारनौल की मिट्टी में जन्मे राजनीति के लाल थे उनकी शिक्षा-दीक्षा यहीं हुई। उन्होंने राजनीति की शुरुआत अपने इसी क्षेत्र से की। उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में जब अपना कदम रखा तो इस इलाके में स्थापित राजनीतिज्ञों के मुकाबले चुनाव लड़ना तो दूर, कोई चुनाव लड़ने की सोच भी नहीं सकता था। लेकिन मनोहर लाल सैनी ने न केवल उनके मुकाबले चुनाव लड़ने का साहस दिखाया बल्कि स्थापित नेताओं को पराजित करके ऐतिहासिक जीत भी हासिल। मनोहर लाल सैनी की जीत के बाद इस इलाके के अनेक नेताओं ने राजनीति में कदम रखकर जीत की तरफ अग्रसर हुए। वे पहली बार दक्षिणी हरियाणा के महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर लोकसभा में सांसद बने तथा दूसरी बार उत्तरी हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीतकर लोकसभा में सांसद बनकर पहुंचे। डॉ. जोशी कहा कि इस इलाके में सैनी समाज की संख्या अच्छी खासी है तथा राजनीति में भी सैनी समाज का अच्छा-खासा दखल है।
उन्होंने कहा कि समय, स्थान व स्थिति पर गौर करते हुए कोरियावास मेडिकल कॉलेज का नाम इलाके के प्रसिद्ध नेता रहे दो बार के पूर्व लोकसभा सांसद मनोहर लाल सैनी के नाम पर रखा जाये ।