Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

स्मैशर को हराकर नाइट राइडर ने जीती एसपीएस क्रिकेट ट्रॉफी

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र) एसपीएस क्रिकेट ट्राॅफी का फाइनल मैच नाइट राइडर व स्मैशर टीम में हुआ, जिसमें नाइट राइडर विजयी रही। सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में हुए इस मैच में समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा मुख्य अतिथि थे। नाइट राइडर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में ट्रॉफी जीतने के बाद विजेता नाइट राइडर की टीम के साथ मौजूद समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 5 जून (हप्र)

एसपीएस क्रिकेट ट्राॅफी का फाइनल मैच नाइट राइडर व स्मैशर टीम में हुआ, जिसमें नाइट राइडर विजयी रही। सेक्टर-11 स्थित अग्रवाल सेवा सदन में हुए इस मैच में समाजसेवी वासुदेव अरोड़ा मुख्य अतिथि थे। नाइट राइडर के कप्तान विशाल जैन ने टाॅस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए नाइट राइडर ने 190 रन बनाये और स्मैशर की टीम 190 रनों का पीछा करते हुए 170 पर आल आऊट हो गई। नाइट राइडर की टीम ने मैच जीत लिया। नाइट राइडर के राज कुमार मैन आफ दी मैच घोषित किये गये। वासुदेव अरोड़ा ने विजेता टीम को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि नाइट राइडर के कप्तान विशाल जैन व पवन नासा तथा स्मैशर के कप्तान विकास कथूरिया व प्रवीन अरोड़ा ने बेहतरीन खेल खेला।

Advertisement

Advertisement
×