किसान सभा ने मनायी स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा की जयंती
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने महान स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रमुख किसान नेता पंडित नेकीराम शर्मा की 138वीं जयंती मनाई और घंटाघर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा की भिवानी तहसील की प्रधान...
भिवानी में पंडित नेकीराम शर्मा की जयंती कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement
अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने महान स्वतंत्रता सेनानी व देश के प्रमुख किसान नेता पंडित नेकीराम शर्मा की 138वीं जयंती मनाई और घंटाघर स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान सभा की भिवानी तहसील की प्रधान व किसान महिला नेता संतोष देशवाल ने की। कार्यक्रम में शामिल किसान सभा के जिला उपप्रधान व माकपा नेता कामरेड ओमप्रकाश, युवा कल्याण संगठन के संरक्षक कमल प्रधान व गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान इन्द्रमोहन ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के खिलाफ पंडित नेकीराम शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा एक ईमानदार, कर्मठ, जाति-पाति के विरोधी राजनीतिज्ञ रहे हैं, जिन्होंने कभी किसी चीज का लोभ लालच नहीं किया। ऐसे महान व्यक्तित्व के जीवन से प्रेरणा लेकर हमारे युवाओं को वर्तमान दौर की चुनौतियों से निपटने में सक्षम होना चाहिए और उनकी साम्राज्यवाद विरोधी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
Advertisement
Advertisement