Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किसान सभा व सीटू ने किसानों की समस्याओं को लेकर की बैठक

अखिल भारतीय किसान सभा व मजदूर संगठन सीटू भिवानी ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में 16 अक्तूबर को दिए गए ज्ञापन की मांगों पर सिलेसिलेवार बातचीत की। यह बैठक उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बुलाई...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में सोमवार को आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारी व पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

अखिल भारतीय किसान सभा व मजदूर संगठन सीटू भिवानी ने जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में 16 अक्तूबर को दिए गए ज्ञापन की मांगों पर सिलेसिलेवार बातचीत की।

यह बैठक उपायुक्त साहिल गुप्ता ने बुलाई थी। जिला प्रशासन ने दोनों संगठनों के 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर बातचीत की। बातचीत में मुख्य रूप से किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश, दयानंद पूनिया, जिला सचिव मास्टर जगरोशन व संयुक्त सचिव डा. बलबीर ठाकन व भारतीय किसान यूनियन नैन गु्रप के मेवा सिंह आर्य ने भाग लिया।

Advertisement

इस दौरान ओवरफ्लो होने से जिले के तीन दर्जन गांवों में बाढ़, जलभराव की निकासी का मुद्दा उठाया गया। बाजरा, कपास व धान की सरकारी बिक्री पर चर्चा हुई। अभी जलभराव की निकासी नहीं हो रही है, रबी फसल की बुआई भी नहीं हो पाएगी, शीघ्र जल भराव निकासी हो ताकि किसान रबी फसल की बुआई हो सके।

Advertisement

किसान सभा व सीटू ने उठाई ये मांगें

एक लाख रुपये प्रति एकड़ बर्बाद फसलों का शीघ्र मुआवजा देने, मजदूरों को भी मुआवजा मिले, घरों को हुए नुकसान की भरपाई हो, बाजरा, कपास, मूंग व धान की सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीद हो, डीएपी-यूरिया खाद मांग के अनुसार मिले, कालाबाजारी पर रोक लगे, बिजली टावरों व तेल पाइप लाइनों का न्यायोचित मुआवजा मिले, बकाया बिजली कन्केशन जारी हो, क्रोप कटिंग मे धांधली बंद हो, बाढ़ पीडि़त गांवों में 200 दिन मनरेगा काम 600 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी से तुरंत लागू हो्र, 350 करोड़ रुपये बीमा फ्रॉड की जांच हो, किसानों को ब्याज समेत पूरा पैसा मिले।

उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे उपरोक्त समस्याओं का शीघ्र समाधान करें।

इस अवसर पर किसान नेता संतोष देशवाल, चौ. देवीलाल मंच के विजय गोठड़ा, किसान सभा के रामोतार बलियाली, सुबेदार धनपत ओबरा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान मास्टर वजीर सिंह, महासचिव रतन जिंदल, जिला प्रधान नरेश शर्मा व अन्य किसान नेता शामिल रहे।

Advertisement
×