किरण, मुस्कान ने विवि मेरिट लिस्ट में हासिल किया तीसरा, चौथा स्थान
नारनौल, 29 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय यदुवंशी डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत केमिस्ट्री प्रथम वर्ष की छात्रा किरण नें तीसरा स्थान व मुस्कान ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर, रेवाड़ी में विवि मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है। छात्राओं का कहना है चेयरमैन ने शैक्षणिक संस्थाएं बच्चों के भविष्य के लिए हरियाणा राज्य में उपलब्ध करवाई है उन्हीं की बदौलत हम विवि स्तर पर मेरिट स्थान को प्राप्त कर पाए। अध्यापकों की सुदृढ़ मेहनत और
संस्था निदेशक सुरेश यादव ने कहा कि हमेशा विद्यार्थियों को सद्भावना की शिक्षा से प्रेरित किया है। प्राचार्य बजरंग लाल ने कहा कि विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में पोजीशन प्राप्त कर गौरवान्वित किया। यदुवंशी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व विधायक नांगल चौधरी राव बहादुर सिंह ने यदुवंशी स्कूल से अध्ययनरत यूपीएससी क्वालीफाई आदित्य की काबिलियत से सभी बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ने वाले विद्यार्थी अमीरी-गरीबी नहीं देखते, अपने सपनों को साकार करते हैं।