Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

किरण चौधरी ने की भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल बनाने की मांग

भिवानी, 7 फरवरी (हप्र)राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने शुक्रवार को राज्यसभा में भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि भिवानी हवाई पट्टी को अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
भिवानी, 7 फरवरी (हप्र)राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने शुक्रवार को राज्यसभा में भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल के रूप में विकसित करने की मांग उठाई। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि भिवानी हवाई पट्टी को अत्याधुनिक कार्गो टर्मिनल में बदलने के लिए एक डीपीआर तैयार करवाई जाए और उसके निर्माण के लिए सरकार द्वारा बजट एलॉट किया जाए। इससे हरियाणा की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी, युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में और बाधाओं को कम करते हुए भारत को वैश्विक व्यापार लीडर के रूप में स्थापित करेगा। इस बुनियादी ढांचे के विकास की तत्काल आवश्यकता है, जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने इसका निर्माण करवाया था। उन्होंने कहा कि भिवानी हवाई पट्टी को कंटेनर टर्मिनल और कार्गो टर्मिनल बनाने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के हवाई अड्डे का दबाव कम होगा। इससे हरियाणा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए हवाई कार्गो बुनियादी ढांचे की यह अनुपस्थिति औद्योगिक विकास, व्यापार और आर्थिक विकास में बाधा डालती है।

भिवानी अपनी बेहतरीन सड़क कनेक्टिविटी के कारण इस तरह की परियोजना के लिए एक आदर्श स्थान है। एनएच-9, एनएच-148बी और एनएच-709ए सहित कई राष्ट्रीय राजमार्ग इस क्षेत्र से होकर गुजरते हैं। जो इसे दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और गुजरात से जोड़ते हैं। भिवानी को कंटेनर और कार्गो संचालन के लिए एक आदर्श केंद्र बनाती है। यहां एक कंटेनर टर्मिनल विकसित करने से माल ढुलाई में आसानी होगी, औद्योगिक आपूर्ति शृंखलाओं में वृद्धि होगी और निर्यात में सुविधा होगी। खासकर हरियाणा के संपन्न ऑटोमोबाइल, कपड़ा और कृषि उद्योगों के लिए हितकारी होगी। इसके अलावा, दिल्ली में भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी, जो वर्तमान में कार्गो और लॉजिस्टिक्स यातायात का भारी बोझ वहन करती है।

Advertisement

Advertisement
×