खोल ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन, धर्मेंद्र बने प्रधान
धानक समाज जन जागृति मंच की मीटिंग खोल गांव की धानक धर्मशाला में धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। मीटिंग का संचालन दयाराम मोरवाल ने किया। मीटिंग में समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मीटिंग में रिटायर्ड प्रिंसिपल महेंद्र सिंह, सुभाष सोलंकी, भूपसिंह खरेरा, मोहन सिंह प्रधान, विजय सिंह इंदौरा, रामौतार पचेरवाल, विजय डाबला, नरेंद्र कुमार, टीनू प्रधान, शिवकुमार बोस, राजेश खनगवाल, रवि बामनिया, सुमेर सिंह, रामनिवास, दयानंद आर्य, मनोज कुमार ने विचार रखें। मीटिंग में समाज के बच्चों के लिए जिला स्तर पर कोचिंग संस्थान की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। मीटिंग के बाद सर्वसम्मति से खोल ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें धर्मेंद्र कुमार को प्रधान, सुनील कुमार निनानिया को उपप्रधान, पंकज किराड को महासचिव, सन्नी कुमार निनानिया को सहसचिव, तूफान सिंह डाबला को कोषाध्यक्ष, सुनील भारती बामनिया को कोषाध्यक्ष, डॉ रवि कुमार बामणिया को प्रेससचिव, मनोहर सोलंकी को समन्वयक अभय सिंह इंदौरा को संरक्षक, तथा प्रदीप कुमार माहौर, जितेंद्र कुमार माहौर, और जयप्रकाश खरेरा को सदस्य बनाया गया।
इस अवसर पर हर्ष, सूरज, भूपेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, प्रेमप्रकाश मोरवाल, महिपाल सिंह, प्रकाशचंद्र गुर्जरघटाल, हीरालाल सोलंकी, सुनील किराड़, सोमदत्त, सोनू, राकेश खनगवाल, संदीप खनगवाल, छाजूराम सोलंकी, अशोक कुमार मसीत, मनोज कुमार, सतबीर कुमार, राजेंद्र, सन्नी कुमार, सुनील भारती, योगेंद्र, रिंकू, प्रदीप कुमार, जितेंद्र, सीताराम चौकीदार, बलवंत सिंह, वेद प्रकाश, महिपाल, आकाश, रोहित, जयप्रकाश, रजनीश आदि लोग उपस्थित थे।