ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

युवाओं को नशे से बचाने, सामाजिक सौहार्द के लिए शुरू किया खेल महाकुंभ : तेजपाल

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र) सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने बुधवार को उपमंडल तावड़ू के गांव झामुवास से ‘खेलो मेवात’ महाकुंभ का शुभारंभ किया और कहा कि खेलों से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती...
नूंह के गांव झामुवास में बुधवार को ‘खेलो मेवात’ महाकुंभ का शुभारंभ करते भाजपा विधायक तेजपाल तंवर। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हप्र)

सोहना के विधायक तेजपाल तंवर ने बुधवार को उपमंडल तावड़ू के गांव झामुवास से ‘खेलो मेवात’ महाकुंभ का शुभारंभ किया और कहा कि खेलों से व्यक्ति के जीवन में अनुशासन व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रशासन द्वारा युवाओं को नशे से बचाने व सामाजिक सौहार्द के उद्देश्य से यह खेल महाकुंभ शुरू किया है, जोकि काबिले तारीफ है। इस खेल महाकुंभ से जहां युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में उपयोग संभव हो पाएगा, साथ ही उन्हें नशे से बचने का अहम संदेश भी मिलेगा।

Advertisement

विधायक ने बताया कि महाकुंभ का आयोजन 15 मई तक किया जाएगा। इसमें सभी ग्राम पंचायतों के खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इन प्रतियोगिताओं में पांच तरह के खेल होंगे, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबाल, कुश्ती, रस्साकशी व एथलेटिक्स शामिल हैं। खंड स्तर पर विजेता रहने वाली टीमों को जिलास्तर पर खेलने का अवसर दिया जाएगा।

Advertisement