दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान को जन-जन तक पहुंचायेंगी खाप पचायतें
राई एजुकेशन सिटी में 15 नवंबर को आयोजित होगा भव्य समारोह
धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत अमर बलिदानी दादा कुशाल सिंह दहिया की स्मृति में भी एक भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह का उद्देश्य दादा कुशाल सिंह दहिया के बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना है ताकि हमारे युवा उनके बलिदान से प्रेरित होकर धर्म व मानवता की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभा सके।
एजुकेशन सिटी में 15 नवंबर को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर प्रसिद्ध लेखक कुलदीप अग्निहोत्री व मुख्यमंत्री के ओएसडी विरेंद्र बढ़खालसा ने जीटी रोड स्थित एक होटल में खाप पंचायतों की बैठक ली। कुलदीप अग्निहोत्री ने कहा कि खाप पंचायतें लोकतंत्र का पहला उदाहरण हैं। समाज के कल्याण और सामाजिक समरसता को बनाए रखने में खाप पंचायतों ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। उन्होंने कहा कि यह समारोह भी खाप पंचायतों के सहयोग से ही सफल हो सकेगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। कार्यक्रम को लेकर दहिया खाप के 500 युवाओं की ड्यूटी वॉलिटियर के लिए लगाई गई ताकि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा सके।
बैठक में पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, सूबे सिंह समैण, अशोक खत्री, अशोक मदीना, पलवल से 60 पाल के प्रधान अरूण के अलावा कंडेला, कादियान, सहरावत, पूनिया सहित अनेक खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।