Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जींद में खाप पंचायतें बिफरी

जींद, 5 जुलाई (हप्र) महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का चरखी दादरी के बोंद में आने पर जींद की खाप पंचायतें विरोध करेंगी। जींद की माजरा खाप पंचायत के प्रधान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जींद, 5 जुलाई (हप्र)

महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का चरखी दादरी के बोंद में आने पर जींद की खाप पंचायतें विरोध करेंगी। जींद की माजरा खाप पंचायत के प्रधान एवं ‌जिला जींद की 25 खाप पंचायतों के महासचिव गुरविंदर सिंह संधू, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, लाठर बारहा प्रधान बसाऊ राम लाठर ने शनिवार को कहा कि जिस व्यक्ति पर महिला पहलवानों ने बलात्कार, छेड़छाड़ ‌के आरोप लगाए। जंतर- मंतर पर धरना दिया। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई। वह नेता रविवार को गांव बोंद में मुख्य अतिथि बनकर आ रहा है। महिला पहलवान रचना ने हाल ही में वियतनाम में आयोजित अंडर 17 एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इसी उपलक्ष्य में सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बृज भूषण मुख्यातिथि होंगे। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि बृज भूषण को बुलाना जनभावनाओं के खिलाफ है।

Advertisement

नौगामा खाप के प्रधान सुरेश बहबलपुर, माजरा खाप प्रवक्ता समुंद्र फोर ने आयोजन समिति को आड़े हाथों लिया, ‌जो बलात्कार के आरोपी पूर्व सांसद को मंच पर जान बूझकर एक समाज की भावनाओं को आहत करने के लिए बुला रही है। उन्होंने कहा कि आयोजक भूल रहे हैं कि बेटी सबकी होती है, किसी एक की नहीं। रचना परमार भी हमारी बेटी है। रचना परमार की जीत पर हमें बहुत खुशी हुई है। खाप पंचायतों की ओर से उसे बधाई देते हैं। इनके साथ सांसद धर्मवीर व‌ विधायक सुनील सांगवान को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है। उनसे खाप पंचायतों ने बलात्कार के आरोपी से दूरी बनाने की अपील की है। खाप पंचायतों ने कहा कि यह दोनों नेता इस आयोजन में गए तो जनता उनसे भी जवाब मांगेगी।

.

Advertisement
×