मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहित धनखड़ की हत्यारों की गिरफ्तारी को खाप ने दिया अल्टीमेटम

गांव हुमायूंपुर स्थित दादी पिलासन धाम में पंचायत
रोहतक के गांव हुमायूंपुर स्थित दादी पिलासन धाम में बुधवार को पंचायत में जुटे खाप प्रतिनिधि और अन्य ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रोहित धनखड़ की हत्या के मामले में आरोिपयों की गिरफ्तारी और पुलिस प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ और परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय धनखड़ खाप, हरियाणा धनखड़ खाप, हुमायूंपुर व बखेता गांव की संयुक्त पंचायत, परिजन एवं क्षेत्र के सामाजिक प्रतिनिधि दादी पिलासन धाम गांव हुमायूंपुर में एकत्रित हुये और आक्रोश व्यक्त किया।

हुमायूंपुर व बखेता गांव और खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि आईजी रोहतक ने इस मामले में 48 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन 48 घंटे पूरे होने को है, अभी तक कोई भी दोषी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जो किए गए हैं वह दूल्हे के परिवार से किए गए हैं, जिन आरोपियों का नाम एफआईआर में है और अन्य 20 आरोपी उनमें से कोई भी गिरफ्तार नहीं किया गया। यह प्रशासन की गंभीर लापरवाही और ढीले रवैये को दर्शाता है, जिसकी पंचायतों और खापों ने कड़ी निंदा की है। पंचायत ने कहा कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी कोई हमलावर पकड़ा नहीं गया। राष्ट्रीय धनखड़ खाप के अध्यक्ष रणवीर धनखड़ ने कहा कि 4 दिसंबर को 48 घंटे पूरे होंगे और यदि बृहस्पतिवार तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी या किसी ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं दी जाती है, तो 5 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे आईजी से दोनों गांवों की संयुक्त कमेटी, खाप प्रतिनिधि और परिवार के सदस्य मुलाकात करेंगे और कार्रवाई के बारे में पूछताछ की जाएगी।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments