ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शहर को साफ, सुंदर बनाए रखना हमारी प्राथमिकता : सावित्री जिंदल

  हिसार, 10 अप्रैल (हप्र) विधायक सावित्री जिंदल ने शहर के विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया। बरवाला चुंगी फ्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग, जिंदल पार्क के सामने ऑटो मार्केट में परिवर्तित...
हिसार में बृहस्पतिवार को पार्कों के हालात का जायजा लेतीं विधायक सावित्री जिंदल और अन्य। -हप्र
Advertisement

 

हिसार, 10 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

विधायक सावित्री जिंदल ने शहर के विभिन्न पार्कों और सार्वजनिक स्थलों का दौरा किया और वहां के हालात का जायजा लिया। बरवाला चुंगी फ्लाईओवर पर वॉल पेंटिंग, जिंदल पार्क के सामने ऑटो मार्केट में परिवर्तित जीवीपी प्वाइंट, सेक्टर 14 सुभाष पार्क, सेक्टर-14 शिव पार्क, तलाकी गेट और डीसी कॉलोनी के पास कचरा जमाव क्षेत्र के बदले हालात का अवलोकन किया।

उल्लेखनीय है कि इन स्थानों को अब नागरिकों के बैठने का स्थल बना दिया गया है। उन्होंने अर्बन एस्टेट के शाश्वत पार्क, सेक्टर 9-11 में शिवालिक पार्क और सेक्टर 9-11 में मॉडल पार्क का निरीक्षण किया। सावित्री जिंदल ने पार्कों की साफ-सफाई, रखरखाव और वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों को पार्कों के रखरखाव और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल, संयुक्त आयुक्त प्रीतपाल, पार्षद सरोज जैन, टीनू जैन, जगमोहन मित्तल, सुमन यादव उपस्थित थे।

इस अवसर सावित्री जिंदल ने कहा कि शहर के पार्कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पार्कों में बच्चों और बुजुर्गों के लिए पर्याप्त सुविधाएं होनी चाहिए। शहर के विकास के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने जनता से भी पार्कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की। नगर निगम के अधिकारियों को पार्कों और सार्वजनिक स्थलों के रखरखाव और सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनता से भी पार्कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की।

 

Advertisement