समाज के विकास को ध्यान में रख प्रदेश सरकार ने लागू की योजनाएं : मनोहर लाल
हिंद की चादर तीसरी यात्रा का फरीदाबाद से शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री हुए शामिल
नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब, भाई सती दास, भाई मती दास और भाई दयाला के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित हरियाणा में आयोजित तीसरी हिंद की चादर यात्रा आज सेक्टर-15 स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब से आरंभ हुई। यात्रा का आयोजन हरियाणा सरकार व हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा, बड़खल विधायक धनेश अदलखा, नगर निगम फरीदाबाद के मेयर प्रवीण जोशी, हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जगदीश सिंह झिंडा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के फरीदाबाद पलवल नूंह से सदस्य रविन्द्र सिंह राणा और भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल भी उपस्थित रहे।
इस मौके पर केंद्रीय ऊर्जा एवं आवास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 10-11 वर्षों में समाज के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण भाग संत-महापुरुष विचार प्रचार योजना है, जिसका उद्देश्य विभिन्न समुदायों के संतों, महापुरुषों और ऐतिहासिक व्यक्तित्वों की शिक्षाओं एवं आदर्शों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना है, ताकि समाज में सद्भाव, प्रेरणा और सांस्कृतिक मूल्यों का संवर्धन हो सके।
मनोहर लाल ने कहा कि भारत की सामाजिक संरचना विविधता से परिपूर्ण है, जहां विभिन्न वर्ग, समुदाय और परंपराएं मिलकर एक सशक्त और समरस सामाजिक ताना-बाना बनाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक समाज अपने संतों और गुरुओं को विशेष सम्मान देता है और उनके विचार समय के साथ समाज के लिए और भी अधिक प्रेरणादायी बनते जाते हैं। ऐसे में भाईचारे, एकता, सौहार्द तथा प्रकृति के साथ समरसता का संदेश समाज के हर व्यक्ति तक पहुचना आवश्यक है। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए राज्य में गुरु परंपरा के पवित्र दिवसों को स्मरण कराने हेतु चार दर्शन यात्राओं का आयोजन किया गया है। आज फरीदाबाद से तीसरी यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ, जो 25 नवंबर तक विभिन्न स्थानों से होती हुई कुरुक्षेत्र पहुंचेगी। वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से एक विशाल समागम आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सीएम के पूर्व राजनीतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संदीप जोशी, मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ, हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी के प्रधान करनैल सिंह, सदस्य रविन्द्र सिंह राणा, गुरुद्वारा सिंह सभा साहिब प्रधान राणा कौर भट्टी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

