करनाल की पुरुष और महिला टीमों ने जीता वाटरपोलो का स्वर्ण पदक
पुरुष वर्ग में सोनीपत और महिला वर्ग में जींद की टीमों को मिला सिल्वर
27वें हरियाणा राज्य खेलों के अंतर्गत आयोजित वाटरपोलो प्रतियोगिता में करनाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुष और महिला दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। बहादुरगढ़ स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी में खेले गए रोमांचक मुकाबलों में करनाल के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया।
मेंस कैटेगरी के फाइनल में करनाल की टीम ने सोनीपत को 5-2 के अंतर से पराजित किया। वहीं वुमेंस कैटेगरी में करनाल की महिला खिलाड़ियों ने जींद की टीम को 6-1 के भारी अंतर से हराकर गोल्ड मैडल हासिल किया। पुरुष वर्ग में सोनीपत को रजत पदक मिला, जबकि तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में जींद ने सिरसा को 5-4 से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
वहीं महिला वर्ग में जींद की टीम को सिल्वर और शाह सतनाम एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी की टीम ने हिसार को 8-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने विजेता टीमों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में आयोजित तैराकी, ट्रायथलॉन और वाटरपोलो स्पर्धाओं में प्रदेशभर से 500 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया।
खत्री ने कहा कि हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन का उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और प्रतियोगी माहौल उपलब्ध कराना है ताकि राज्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकें। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता मोहित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों की धरती है और यहां के खिलाड़ियों ने देश को अनेक ओलम्पिक पदक दिलाए हैं। एसीपी प्रदीप खत्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति, कोच और खेल प्रेमी भी मौके पर उपस्थित रहे और विजेताओं का उत्साह बढ़ाया।
