सफ़ीदों की करिश्मा ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी’ में खेलेगी रग्बी
गांव बहादुरगढ़ की शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकेडमी की खिलाड़ी करिश्मा का ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी’ के लिए रग्बी खेल के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर को राजस्थान के अजमेर में आयोजित होगी। वह रग्बी में ऑल इंडिया...
Advertisement
गांव बहादुरगढ़ की शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स अकेडमी की खिलाड़ी करिश्मा का ‘खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी’ के लिए रग्बी खेल के लिए चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 26 नवंबर को राजस्थान के अजमेर में आयोजित होगी। वह रग्बी में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी स्तर पर पहले ही खेल चुकी है। अकेडमी के संचालक प्रेम शर्मा का कहना है कि उनकी अकेडमी में रग्बी की खिलाड़ियों में गजब प्रतिभा है, जिनमें करिश्मा विश्व स्तर पर भारत का नाम रोशन करने का दम रखती है।
Advertisement
Advertisement
×

