कराटे खिलाड़ी साक्षी का सैदपुर गांव में स्वागत
सोनीपत के प्रताप सिंह स्पोर्टस मेमोरियल स्कूल खरखौदा में 7 अक्टूबर को संपन्न 27 वें स्टेट गेम्स में कराटे के अंडर 50 किलोग्राम ओपन वर्ग में अटेली के गांव सैदपुर की कुमारी साक्षी ने रजत पदक जीता है। हरियाणा ओलंपिक द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पदक जीत कर गांव में पहुंचने पर अटेली कस्बे से गांव सैदपुर तक डीजे व फूलमालाओं से उसका अभिनंदन किया गया। साक्षी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने चाचा व कोच दिलावर सिंह, अपने दादा हनुमान सिंह व अपने गांव को दिया है। साक्षी ने कहा कि मेरे लिए ये बड़ी खुशी का पर्व है और वह चाहती है कि क्षेत्र की और भी लड़कियों को कराटे सीखना चाहिए क्योंकि ये खेल आत्मरक्षा ही नहीं सिखाते अपितु खेलों के क्षेत्रों में राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। महेंद्रगढ़ जिला कराटे कोच दिलावर सिंह ने बताया कि जिले के 4 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें साक्षी की द्वितीय, पीपा का नांगल की वर्षा व लडक़ों में विकास ने तृतीय स्थान पर रहा है।
