नेशनल पावर लिफ्टिंग में कपिल सैनी ने जीता स्वर्ण पदक, भव्य स्वागत
बहादुरगढ़, 2 जून (निस)
आईपी फेडरेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कपिल सैनी ने स्वर्ण पदक जीता है। कपिल सैनी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर परिजनों व खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला नफे सिंह राठी ने भी विजेता खिलाड़ी कपिल सैनी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ी कपिल सैनी ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में 240 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में 17 राज्यों के 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता व कोच रोहित दांगी को दिया है। इनेलो जिला शहरी अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने भी खिलाड़ी कपिल सैनी को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सज्जन सैनी, रामकिशन वर्मा, बालेराम पांचाल, जयविरेंद्र दलाल, ओमप्रकाश शर्मा, जगबीर दहिया, राजपाल खत्री, संजय, सतबीर शर्मा, सुनील, रामफूल, जयभगवान, जगदीश, बल्ले बराही, मामराज, हेमराज, बलराज, राजेंद्र वत्स, बलजीत, नीकू सैनी, नितेश सैनी, दीपक, अजय, दीक्षांत, दीपू, मंजू सैनी, पूनम सैनी, गीता राठी मौजूद रहे।