मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कपिल बैसला ने स्वर्ण और रजत पदक जीतकर नाम किया रोशन

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप
कपिल बैसला
Advertisement

कजाकिस्तान के श्यामकैंट में चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप (जूनियर पुरुष वर्ग) में जिले के गांव मुनिरगढ़ी के कपिल बैसला ने स्वर्ण और रजत पदक जीता है। कपिल बैसला ने 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 243.0 अंकों के स्कोर के साथ भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने एक और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक भी अपने नाम किया।

कपिल बैसला की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें हार्दिक बधाई प्रेषित की है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर संदेश के माध्यम से कपिल बैसला के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हरियाणा के युवा खेलों के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। वहीं मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव रहे पलवल के पूर्व विधायक दीपक मंगला ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि कपिल बैसला की इस उपलब्धि से न केवल उनके गांव मुनिरगढ़ी और जिला पलवल का मान बढ़ा है, बल्कि पूरे भारतवर्ष को भी गर्व महसूस हुआ है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में खेलों को बढ़ावा दे रही है, उसी का परिणाम है कि आज हरियाणा के खिलाड़ी देश विदेश में नाम रोशन कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement