Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Kanina News-महाशिवरात्रि पर्व पर बागोत में मेला आज

कनीना, 19 फरवरी (निस)महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में बुधवार को आयोजित होने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पंहुचते हैं जो प्राकृतिक स्वयंभू...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कनीना में मंगलवार काे गंगाजल लेकर पंहुचा कावंड़ियों का जत्था। -निस
Advertisement
कनीना, 19 फरवरी (निस)महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव बागोत में बुधवार को आयोजित होने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मेले में भारी संख्या में श्रद्धालु पंहुचते हैं जो प्राकृतिक स्वयंभू शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे तथा रेलिंग लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन तथा मेला कमेटी की ओर से बंदोबस्त किए गए हैं। शिव मंदिर के मठाधीश महंत रोशनपुरी ने बताया कि इस मेले में दूर-दराज से हजारोें शिवभक्त हिस्सा लेते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए मेला कमेटी व पुलिस प्रशासन की ओर से बंदोबस्त किए जाते हैं। मेले के दृष्टिगत हर की पौड़ी हरिद्वार से कांवड़ लेकर रवाना हुआ शिवभक्तों को जत्था बागोत पंहुच चुका है। महाशिवरात्रि के मौके पर सत्यनारायण मंदिर गुढा, शिव मंदिर उन्हाणी, कनीना, धनौंदा सहित विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों द्वारा जलाभिषेक किया जायेगा।

इस मौके पर मोनी बाबा प्रदीपपुरी, नरेश कुमार, लीला राम गंगानगर, होशियार सिंह, संयम गोयल, सरपंच राजेंद्र बागोत, विनोद कुमार, रामोतार मकडानी, राजकुमार, रमेश दादरी, अजय सिंह, सूर्याकांत भिवानी, दिनेश बंसल नारनौल, हनुमान माजरा, महेन्द्र झाड़ली, भीम सिंह उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×