पाली गांव में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
ऐतिहासिक गांव पाली के बुध सिंह स्टेडियम में विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चौधरी नेतराम की चौथी पीढ़ी कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह यहां बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। विजय प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम कबड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पाली गांव ऐतिहासिक गांव है हम अपने घर परिवार हैं खेलों का शुभारंभ हमारे दादा चौधरी नेतराम 65 वर्ष पूर्व किया था आज उनकी चौथी पीढ़ी पर खेलों की परम्परा शामिल है। यह हमारे गौरवशाली अतीत का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले दो दिन से बड़ी-बड़ी घोषणा कर रही है, लेकिन खेलों काे बढावा देने के लिए समिति हमारी जो भी जिम्मेवारी लगाएगी, उसके लिए वह तैयार हैं। पाली गांव का बुध सिंह स्टेडियम एक मिसाल होना चाहिए। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और समिति को 1 लाख 51 हजार रुपये का सहयोग दिया।
इस अवसर पर रघबर सरपंच, जिला पार्षद हरेन्द्र भड़ाना, बाबा महेन्द्र, गजराज सरपंच, विजय पाल सरपंच कोट, गिर्राज भड़ाना, कर्मबीर सरपंच, मलखान, सुनील भड़ाना, नरेश भड़ाना, भागी पहलवान, बाबा चंदी, भानू सहित अनेक लोग उपस्थित थे।