Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

9 दिन के रिमांड के बाद ज्योति मल्होत्रा को भेजा जेल

एसपी ने कहा- 13 टीबी डेटा का हो रहा विश्लेषण, जरूरत पड़ी तो फिर होगा रिमांड
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की फाइल फोटो।
Advertisement
पाक के लिए जासूसी का आरोप

कुमार मुकेश/हप्र

Advertisement

हिसार, 26 मई

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ट्रेवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को हिसार पुलिस ने नौ दिन के पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि अभी ज्योति व हरकीरत से बरामद पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप के करीब 13 टीबी डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है। इसके अलावा ज्योति के बैंक एकाउंट का भी विश्लेषण किया जा रहा है, इसलिए जरूरत पड़ी तो ज्योति मल्होत्रा को फिर से रिमांड पर लिया जाएगा। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के प्रावधानों के तहत पुलिस किसी आरोपी को पूछताछ व अन्य उद्देश्य से एक मामले में अधिकतम 15 दिन की पुलिस रिमांड पर ले सकती है। 15 दिन की यह हिरासत अवधि गिरफ्तारी के बाद 60 दिन या 90 दिन तक कभी भी हो सकती है और ऐसे मामले में 90 दिन हैं। अब ज्योति मल्होत्रा को पुलिस छह दिन के पुलिस रिमांड पर और ले सकती है।

नहीं मिला कोई गंभीर तथ्य

नौ दिन के रिमांड के बाद पुलिस अधीक्षक ने मीडिया से अभी तक यही जानकारी साझा की है कि ज्योति मल्होत्रा से अभी तक ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है जिससे यह साबित हो कि उसके पास सैन्य, रक्षा या रणनीतिक जानकारी तक पहुंच थी और उसकी किसी आतंकवादी घटना में संलिप्तता हो या किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क हो। आरोपी को यह जानकारी थी कि कुछ व्यक्ति पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव हैं और वह उनके संपर्क में थी। इस दौरान केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी आराेपी से पूछताछ की है। आरोपी के चार बैंक एकाउंट हैं, जिनका गहनता से विश्लेषण जारी है, इसलिए रुपयों के लेनदेन के बारे में अभी कोई टिप्पणी नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया है कि आरोपी द्वारा धर्म परिवर्तन करने, पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटर्स के साथ शादी करने जैसे भी कोई तथ्य जांच में सामने नहीं आए हैं।

16 मई को दर्ज हुई थी एफआईआर

सिविल लाइन थाना पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर गत 16 मई को घोड़ा फार्म रोड स्थित न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन निवासी ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट की धारा 3 व 5 के तहत मामला दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को इस मामले में गिरफ्तार कर 17 मई को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। इसके बाद पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को 22 मई को अदालत में पेश किया और फिर से चार दिन का पुलिस रिमांड लिया। अब 26 मई को फिर से ज्योति मल्होत्रा को अदालत में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया गया।

Advertisement
×