मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भाजपा सरकार में वर्ग के आधार पर बांटा जा रहा न्याय : तरुण तेवतिया

कांग्रेस कमेटी हरियाणा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया ने कहा कि एडीजीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है और इस घटना से हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश स्तब्ध है,...
तरूण तेवतिया, मुख्य प्रदेश प्रवक्ता हरियाणा कांग्रेस।-हप्र
Advertisement
कांग्रेस कमेटी हरियाणा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया ने कहा कि एडीजीपी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या की घटना बेहद दुखद है और इस घटना से हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरा देश स्तब्ध है, जो देश के लिए एक बहुत ही गंभीर मामला है। इस दुखद घटना ने हरियाणा की भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली व पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

उन्होंने सवाल किया कि जब सरेआम दलित और गरीबों और खास तौर से बड़े से बड़े पद पर आसीन दलितों के साथ यह अमानवीय व्यवहार होगा तो समझ लें क्या व्यवस्था है शासन और सरकार की। उन्होंने इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग करते हुए कहा कि मामले में न्याय तो हो ही साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जाए कि न्याय होता हुआ दिखे जिससे कि जांच को प्रभावित न कर पाए। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया शनिवार को यहां पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे।

Advertisement

प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता तरुण तेवतिया ने भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि देश के संविधान में न्याय और समानता का अधिकार हर नागरिक को है लेकिन भाजपा सरकार में आज हालात ऐसे हैं कि न्याय भी वर्ग के आधार पर बांटा जा रहा है।

तरुण तेवतिया ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी करार देते हुए कहा कि क्या कारण है कि एक एडीजीपी रैंक के दलित अधिकारी को पिता की मृत्यु पर घर जाने की इजाजत नहीं मिलती? क्या कारण है कि व्यवस्थागत व जातिगत भेदभाव के चलते आवाज उठाने पर एक दलित अधिकारी को एक्सट्रीम कदम उठाकर मजबूरन आत्महत्या का शिकार बनना पड़ता है?

Advertisement
Show comments