ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

वियतनाम में दम दिखाएंगे जूनियर पहलवान

अंडर-17 ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए टीम रवाना
Advertisement

सोनीपत, 21 जून (हप्र)

भारत की अंडर-17 ग्रीको-रोमन कुश्ती टीम वियतनाम के लिए रवाना हो गई है। वहां 21 से 25 जून तक वुंग ताऊ शहर में होने वाले चैंपियनशिप में वे दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में भारत की ओर से 10 पहलवान भाग लेंगे, जो विभिन्न भार वर्गों में मेडल के लिए चुनौती पेश करेंगे। टीम में महाराष्ट्र से यश काशीनाथ कामन्ना (45 किग्रा), आदित्य (48 किग्रा) और युवराज कामन्ना (51 किग्रा) शामिल हैं, जो अपनी आक्रामक शैली और तकनीकी पकड़ के लिए जाने जाते हैं। वहीं, पंजाब से आशीष कुमार (55 किग्रा) को टीम में जगह मिली है। देश की कुश्ती नर्सरी के रूप में पहचान रखने वाले हरियाणा से इस बार भी सबसे अधिक पहलवानें की भागीदारी रहेगी। हरियाणा से रितेश (60 किग्रा), अनुज (65 किग्रा), विनीत (71 किग्रा), सचिन कुमार (80 किग्रा), नितिन (92 किग्रा) और हरदीप (110 किग्रा) प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये पहलवान राष्ट्रीय स्तर पर पहले भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Advertisement

Advertisement