मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिंगापुर में दम दिखाएगी जूनियर तीरंदाजी टीम

सोनीपत, 13 जून (हप्र) भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र से भारतीय जूनियर तीरंदाजी टीम एशिया कप स्टेज-2 (वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट) में भाग लेने के लिए सिंगापुर रवाना हो गई है। टीम ने साई में 10 दिन तक...
Advertisement

सोनीपत, 13 जून (हप्र)

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र से भारतीय जूनियर तीरंदाजी टीम एशिया कप स्टेज-2 (वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट) में भाग लेने के लिए सिंगापुर रवाना हो गई है। टीम ने साई में 10 दिन तक आयोजित राष्ट्रीय कैंप में तैयारी की थी। युवा तीरंदाज देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। साई में आयोजित हुए प्रशिक्षण शिविर में 16 खिलाड़ियों समेत 22 सदस्यों ने हिस्सा लिया। शिविर का मुख्य उद्देश्य एशिया कप स्टेज-2 के लिए खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक रूप से तैयार करना था। शिविर में रिकर्व पुरुष वर्ग से पारस हुड्डा, जुएल सरकार, महेश कुमावत और विष्णु चौधरी व महिला वर्ग में वैष्णवी बाबाराव पवार, सृष्टि व्यास, तमन्ना देशवाल और कीर्ति शर्मा शामिल रही। कंपाउंड पुरुष वर्ग में कुशल दलाल, तिरुमरु गणेश मणि रत्नम, मिहिर नितिन अपार और सचिन चेची तथा महिला वर्ग में तेजल राजेंद्र साल्वे, तनिष्का नीलकमार थोकल, बुद्धे शन्मुखी नागा साई और कुमुद सैनी शामिल रही। इनके साथ कोचिंग स्टाफ में धीरज मलिक, सुधीर पाटिल, डी. क्रांति कुमार और प्रकाश दुसेजा तथा स्पोटर्स साइंटिस्ट अभय कुमार यादव और महिला फिजियोथेरेपिस्ट शिवानी शर्मा थी।

Advertisement

आज से 21 जून तक होगी प्रतियोगिता

भारतीय टीम 14 से 21 जून तक सिंगापुर में होने वाली एशिया कप स्टेज-2 में भाग लेगी। यह प्रतियोगिता भारतीय युवा तीरंदाजों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने और विश्व रैंकिंग में सुधार का बेहतर अवसर देगी।

Advertisement