एमडीयू में जेएसडब्ल्यू हरियाणा स्टीलर्स एकेडमी का शुभारंभ, खिलाड़ियों को मिलेंगी अंतर्राष्ट्रीय सुविधाएं
कार्यक्रम में हरियाणा स्टीलर्स के सीईओ दिव्यांशु फौगाट ने खिलाड़ियों को खेल और शिक्षा में संतुलन बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मजबूत संकल्प, अनुशासन और निरंतर अभ्यास ही खिलाड़ियों को उत्कृष्टता की ओर ले जाते हैं।
हेड कोच मनप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों को मेहनत, समर्पण और अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जेएसडब्ल्यू खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए निरंतर काम कर रहा है।
खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने कहा कि यह एकेडमी एमडीयू के खिलाड़ियों के लिए नई ऊर्जा, नए अवसर और उच्च स्तर की ट्रेनिंग लेकर आई है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अत्याधुनिक जिम, फिजियोथेरेपी, आधुनिक प्रशिक्षण तकनीक, अनुभवी कोचिंग स्टाफ सहित सभी सुविधाएं जेएसडब्ल्यू द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस मौके पर हरियाणा स्टीलर्स की नई जर्सी भी जारी की गई। कार्यक्रम में निदेशक सीडीओई प्रो. गुलशन तनेजा, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. भगत सिंह राठी, शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, विद्यार्थी और जेएसडब्ल्यू स्टील के अधिकारी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
