मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेपी नागर के अनुभवों से करेंगे कांग्रेस को मजबूत : बलजीत

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जेपी नागर से मुलाकात की और अपनी नियुक्ति पर उनका आभार जताया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी नागर ने कौशिक को मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई...
फरीदाबाद में जेपी नागर काे बुक्के देकर स्वागत करते जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक। -हप्र
Advertisement

जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बलजीत कौशिक ने युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष जेपी नागर से मुलाकात की और अपनी नियुक्ति पर उनका आभार जताया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जेपी नागर ने कौशिक को मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस फरीदाबाद में और मजबूत होगी और सभी कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के बाद फरीदाबाद में कांग्रेस को जिलाध्यक्ष मिला है, इसलिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इस फैसले पर उन्होंने अपने विश्वास की मोहर लगा दी है और कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करने का भरोसा भी दिलाया। बलजीत कौशिक ने कहा कि जब जेपी नागर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे तो उन्होंने सन् 1993 से लेकर 2000 तक उनके साथ पार्टी के लिए प्रदेश महासचिव के पद पर रहते हुए काम किया और उनसे राजनैतिक गुर भी सीखे थे और अब वह उन्हीं के अनुभवों का अनुसरण करते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे। मौके पर युवा नेता आकाश नागर व पूर्व पार्षद अनिल शर्मा मौजूद थे।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest Newsharyana newslatest news