ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

भूपेंद्र यादव के पिता की रस्म पगड़ी में पहुंचे जेपी नड्डा

गुरुग्राम (हप्र) : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह की रस्म पगड़ी पर बुधवार को गांव जमालपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत...
गुरुग्राम में भूपेंद्र यादव के पिता की रस्म पगड़ी में पहुंचे जेपी नड्डा व अन्य। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम (हप्र) : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह की रस्म पगड़ी पर बुधवार को गांव जमालपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली समेत कई राजनीतिक व सामाजिक हस्तियां पहुंचीं। राजनेताओं ने पुण्य आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की और परिवार से मिल कर संवेदनाएं व्यक्त कीं। जेपी नड्डा ने दिवंगत आत्मा कदम सिंह यादव को नमन करते हुए कहा कि स्व. कदम सिंह यादव जीवन भर समाजहित के लिए काम करते रहे। आरएसएस के सह सरकार्यवाह अरूण कुमार ने भी कदम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहले गुरुग्राम पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया। बड़ौली ने कहा कि स्व. कदम सिंह का जीवन सादगी भरा रहा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव पिता के बताए सदमार्ग पर चलते हुए आज राष्ट्र सेवा में समर्पित होकर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news