पत्रकारिता बड़ी जिम्मेदारी और चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन : कृष्ण बेदी
प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि पत्रकारिता बहुत जिम्मेदारी और चुनौती का प्रोफेशन है। हरियाणा सरकार पत्रकारों की हर तरह से मदद कर रही है।
मंत्री बेदी मीडिया क्लब जींद की ओर से जींद के उत्सव होटल में शनिवार देर रात पत्रकार मिलन समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कि पत्रकार समाज की हर भावना को गहराई से समझकर उसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता एक अत्यंत जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है। तमाम चुनौतियों के बावजूद पत्रकार समाज को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सरकार पत्रकारों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। कैबिनेट मंत्री ने मीडिया क्लब द्वारा करवाए गए अपने सदस्यों की बीमा पॉलिसी अपने हाथों से पत्रकारों को बांटी।
कार्यक्रम में सीएम के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक छाबड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में वर्तमान में लगभग 1200 पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जा चुकी है तथा मान्यता से संबंधित लंबित मामलों का भी समाधान किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया क्लब के प्रधान सुरेंद्र कुमार ने की। इसमें समाजसेवी नरेश कुमार और मनीष गोयल भी खासतौर पर मौजूद रहे।
