रोहतक में जाॅनी मिस्टर, सोनिया बनीं मिस फ्रेशर
गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय रोहतक में आज सांस्कृतिक विभाग के तत्वावधान में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. महाश्वेता रहीं। डॉ. महाश्वेता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बीएड पाठ्यक्रम न केवल शिक्षण कौशल प्रदान करता है, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आपसी सौहार्द भी बढ़ाता है। फ्रेशर पार्टी में विद्यार्थियों ने पंजाबी, हरियाणवी और हिंदी गीतों पर शानदार नृत्य प्रस्तुत किए।
कुछ विद्यार्थियों ने गीतों और कविताओं के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए जिनमें मिस्टर फ्रेशर जाॅनी, मिस फ्रेशर सोनिया, मिस्टर पर्सनेलिटी राहुल, मिस पर्सनेलिटी पूजा और पार्टी की शान आशा व योगेश रहे।
इस अवसर पर डॉ. गीता रानी, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सविता शर्मा, डॉ. मोना मल्होत्रा, डॉ. सोन किरण, डॉ. रानी देवी, पूनम अत्री, विनोद, पवन, निधि और राखी सहित अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।
 
 
             
            