मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईटीआई में रोजगार मेला 24 को

डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 सितम्बर को प्रात: 09.00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टीपीईएस, शीट मेटल,...
Advertisement
डीसी साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 24 सितम्बर को प्रात: 09.00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टीपीईएस, शीट मेटल, फाउंड्री मैन व्यवसायों से पास विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आईटीआई प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को आयोजित रोजगार मेले में बंसल वायर इंडस्ट्रीज लि. दादरी ग्रेटर नोएडा, कॉन्टिनेंटल एसी मानेसर हरियाणा, जेटेक्ट इंडिया लि. धारूहेड़ा हरियाणा, सैनिकी गिकेन इंडिया प्रा.लि. बावल हरियाणा आदि कंपनियां साक्षात्कार के आधार पर रोजगार का मौका देंगी। इस रोजगार मेले में हरियाणा की किसी भी आईटीआई से पास विद्यार्थी, जिसकी आयु 18 से 28 वर्ष तक हो वे भाग ले सकते हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments