ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जॉब-कम-समर इंटर्नशिप फेयर : 300 से अधिक विद्यार्थियों को मिली नौकरी

गुजविप्रौवि के कैरियर बनाम 2025 में 400 से अधिक विद्यार्थी अंतिम दौर की प्रक्रिया के लिए शाॅर्ट लिस्ट
हिसार के गुजविप्रौवि में मेगा जॉब फेयर में आए एचआर अधिकारियों को सम्मानित करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई। -हप्र
Advertisement
हिसार, 21 अप्रैल (हप्र)गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गुजविप्रौवि) के जॉब-कम-समर इंटर्नशिप फेयर कैरियर वर्स 2025 में 300 से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में चयन हो चुका है और 400 से अधिक विद्यार्थियों को अंतिम चयन दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसके अतिरिक्त, 150 विद्यार्थियों को समर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस प्रथम जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को बधाई दी और ऐसे आयोजन नियमित रूप से करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कैरियर बनाम 2025 ने विद्यार्थियों के लिए करियर और इंटर्नशिप के नए आयाम खोले हैं और विश्वविद्यालय की औद्योगिक भागीदारी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

Advertisement

कुलपति ने एचआर अधिकारियों का सम्मान किया और उनके कीमती समय व सहयोग के लिए आभार जताया। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने बताया कि इस जॉब फेयर के लिए विश्वविद्यालय की ओर से 8 टीमों ने 28 शिक्षकों एवं विद्यार्थी स्वयंसेवकों के साथ मिलकर मानेसर, बावल, गुरुग्राम, रेवाड़ी, दिल्ली, सोनीपत, बहादुरगढ़, रोहतक, मोहाली एवं हिसार में कंपनियों का व्यक्तिगत रूप से दौरा कर आमंत्रण दिए।

कुलपति सलाहकार प्रो. संदीप राणा ने भी विभिन्न इंटरव्यू स्थलों का दौरा किया, एचआर प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनकी भूमिका की सराहना की। डायरेक्टर (प्लेसमेंट) एवं जॉब फेयर के संयोजक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को तीन कंपनियों के लिए चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति दी गई थी, ताकि चयन की संभावनाएं बढ़ सकें।

इस मेगा इवेंट के लिए 2300 छात्रों ने पूर्व-पंजीकरण कराया और विश्वविद्यालय के शिक्षण विभागों, संबद्ध कॉलेजों और हरियाणा भर के अन्य संस्थानों के 1200 से अधिक छात्रों ने से भाग लिया। इस कार्यक्रम में 75 प्रतिष्ठित कंपनियों ने ऑफलाइन, हाइब्रिड और वर्चुअल मोड में भाग लिया और आईटी, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी और विनिर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news