जेके पुलिस का सीक्रेट आपरेशन, फरीदाबाद में डॉक्टर के घर से 300 किलो RDX बरामद, AK-56 और कारतूस भी मिले
RDX Recovered from Doctor's House: हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीक्रेट आपरेशन करते हुए डॉक्टर के किराए के मकान से करीब 300 किलो आरडीएक्स, ए के-56 राइफल, कारतूस और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। छापेमारी में 14 बैग मिले हैं, जिनमें 84 कारतूस, 5 लीटर केमिकल और 2 ऑटोमैटिक पिस्टल भी शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई डॉ. आदिल अहमद की निशानदेही पर ही की गई, जिसे 7 नवंबर को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उसने फरीदाबाद में विस्फोटक छिपाए होने की बात कबूल की थी।
डॉ. आदिल मूल रूप से अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर) का रहने वाला है और पहले जीएमसी अनंतनाग में प्रैक्टिस करता था। वर्ष 2024 में इस्तीफा देने के बाद वह सहारनपुर में चिकित्सक के रूप में कार्य करने लगा। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि उसने तीन महीने पहले फरीदाबाद में किराए पर एक कमरा लिया था, जहां वह खुद नहीं रहता था, बल्कि उसे केवल सामान रखने के लिए इस्तेमाल करता था।
आदिल की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर एक अन्य डॉक्टर मुजाहिल शकील को पुलवामा (कश्मीर) से हिरासत में लिया गया है। दोनों से संयुक्त पूछताछ की जा रही है।
छापेमारी के दौरान 10 से 12 पुलिस वाहन मौके पर पहुंचे और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। फिलहाल, पुलिस जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात के बीच संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है।
अधिकारियों के अनुसार, बरामद आरडीएक्स की मात्रा इतनी अधिक है कि इससे बड़े पैमाने पर विस्फोट या आतंकी गतिविधि की साजिश रची जा सकती थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसियां (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) भी मामले में शामिल हो गई हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह अब तक की सबसे बड़ी विस्फोटक बरामदगी में से एक है और इससे अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
