मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जजपा का युवा जोड़ो कार्यक्रम अभियान 11 से

दिग्विजय चौटाला करने शुरूआत
Advertisement

चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र)

जननायक जनता पार्टी (जजपा) जिलाध्यक्ष व जिला पार्षद रविंद्र सांगवान ने कहा कि 11 जुलाई को पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला युवा जोड़ो कार्यक्रम अभियान शुरू करेंगे। अभियान को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों ने मीटिंग करते हुए रूपरेखा तैयार की। जजपा के युवा जोड़ो कार्यक्रम अभियान के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता रणधीर चीका, जिला प्रभारी ऋषिपाल उमरावास व जिला अध्यक्ष रविंद्र सांगवान सहित पार्टी पदाधिकारियों ने मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों संग दिग्विजय चौटाला के कार्यक्रमों को लेकर चर्चा करते हुए जिम्मेदारियां लगाई। उन्होंने बताया कि दिग्विजय चौटाला दादरी जिले के 6 गांवों में युवा चौपाल कार्यक्रम करेंगे। इस अवसर पर विजय काकड़ोली, राकेश कलकल, रामकुमार कादमा, धर्मराज फोगाट, आनंद बडराई, टीना बडराई, दीपक लांबा, सोनू सांगवान, संदीप महला इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments