युवाओं के दम पर जजपा चुनावों में दिखाएगी ताकत : चीका
नारनौल, 7 जुलाई (हप्र)
जननायक जनता पार्टी (जजपा) की बैठक जिला कार्यालय महेंद्रगढ़ में जिला प्रधान राजकुमार खातोद की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश प्रधान महासचिव प्रो. रणधीर सिंह चीका ने कहा कि जजपा आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में युवाओं की ताकत से दमदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के तीन-तीन गांवों में "युवा जोड़ो अभियान" के तहत जनसभाएं करेंगे।
चीका ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, भ्रष्टाचार चरम पर है और रोजाना तीन हत्याएं हो रही हैं। अधिकारी रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं और सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जिला प्रधान राजकुमार खातोद ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला सदस्यता अभियान में 80% लक्ष्य पूरा कर चुका है। उन्होंने बिजली कटों और मेंटेनेंस में गड़बड़ी पर भी सरकार को घेरा।
बैठक में अमर सिंह ब्रह्मचारी, सुरेंद्र पटिकरा, प्रमोद ताखर, बेदू राता, अजय चौधरी, दीपक यादव, सोनिया धनखड़, लखा गुज्जर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।